Sunday, February 17, 2019

कल शाम को  गाँव में पुलवामा में शहीद हुए CRPF के जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए हजारों की संख्या में गाँववासी ग्राम सचिवालय में इकट्ठे हुए और शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।
इसके बाद मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला और बाबा भूमिया और शिव मंदिर में प्रार्थना की गई।
कैप्टन नरसिंह करहाना और जगत सिंह करहाना ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और इसका बदला लेना चाहिए।
इस दौरान युवाओं ने "भारत माता की जय" "पुलवामा शहीद अमर रहे" "वंदे मातरम" और "पाकिस्तान मुर्दाबाद" के नारे लगाए।