महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने की दिशा में पहली बार किसी प्रधान मंत्री की ओर से उठाया गया कदम |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए देशवासियों को मां भारती को स्वच्छ रखने के लिए यह शपथ दिलाई कि देश का हर नागरिक न तो गंदगी करेगा और न ही किसी को करने देगा एवं खुद हर साल 100 घंटे का श्रमदान करेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए देशवासियों को मां भारती को स्वच्छ रखने के लिए यह शपथ दिलाई कि देश का हर नागरिक न तो गंदगी करेगा और न ही किसी को करने देगा एवं खुद हर साल 100 घंटे का श्रमदान करेगा।
इसी अभियान के तहत हमारे गाँव भोड़वाल माजरी में भी श्रमदान किया गया और सभी सार्वजनिक स्थानों तथा गलियों और सड़कों पर सफ़ाई की।
इस दौरान कैप्टेन नर सिंह कहराणा, जनेश्वर कहराणा अधिवक्ता, मास्टर सतबीर सिंह, रामधन प्रधान, ईश्वर कहराणा, पंडित जयभगवान, पंडित मुकेश, महिपाल सिंह, रामपाल कहराणा, रमेश कहराणा, रामधारी सिंह कहराणा, महेश कहराणा आदि मौजूद रहे।
सभी ने शपथ ली कि वे सब इस मुहिम को जारी रखेंगे। सभी ने मिल कर गाँव के मंदिर, बाबा भूमिया और गलियों की सफाई की।
इस दौरान कैप्टेन नर सिंह कहराणा, जनेश्वर कहराणा अधिवक्ता, मास्टर सतबीर सिंह, रामधन प्रधान, ईश्वर कहराणा, पंडित जयभगवान, पंडित मुकेश, महिपाल सिंह, रामपाल कहराणा, रमेश कहराणा, रामधारी सिंह कहराणा, महेश कहराणा आदि मौजूद रहे।
सभी ने शपथ ली कि वे सब इस मुहिम को जारी रखेंगे। सभी ने मिल कर गाँव के मंदिर, बाबा भूमिया और गलियों की सफाई की। 
