Tuesday, November 4, 2014

स्वच्छ भारत अभियान

महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने की दिशा में पहली बार किसी प्रधान मंत्री की ओर से उठाया गया कदम |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर  को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजपथ से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करते हुए देशवासियों को मां भारती को स्वच्छ रखने के लिए यह शपथ दिलाई कि देश का हर नागरिक न तो गंदगी करेगा और न ही किसी को करने देगा एवं खुद हर साल 100 घंटे का श्रमदान करेगा।
इसी अभियान के तहत हमारे गाँव भोड़वाल माजरी में भी श्रमदान किया गया और सभी सार्वजनिक स्थानों तथा गलियों और सड़कों पर सफ़ाई की।

इस दौरान कैप्टेन नर सिंह कहराणा, जनेश्वर कहराणा अधिवक्ता, मास्टर सतबीर सिंह, रामधन प्रधान, ईश्वर कहराणा, पंडित जयभगवान, पंडित मुकेश, महिपाल सिंह, रामपाल कहराणा, रमेश कहराणा, रामधारी सिंह कहराणा, महेश कहराणा आदि मौजूद रहे
सभी ने शपथ ली कि वे सब इस मुहिम को जारी रखेंगे। सभी ने मिल कर गाँव के मंदिर, बाबा भूमिया और गलियों की सफाई की। 










Monday, January 27, 2014

एक भारत श्रेष्ठ भारत

२५ जनवरी का दिन हमारे गाँव के लिए एक ख़ास दिन रहा। `एक  भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान के तहत लौह संग्रहण समिति ने गाँव का दौरा किया और सरदार पटेल जी की  प्रतिमा (एकता कि प्रतिमा) के लिए लौह एकत्रित किया। इस दौरान गाँव के सम्मानित बुज़ुर्गों, बच्चों और युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
ग्राम किट 













कैप्टन नर सिंह ने अतिथीयों का स्वागत किया और सरदार पटेल जी के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। श्रीमान कौशिक जी ने बताया कि क्यों हमें सरदार पटेल कि विश्व में सबसे ऊँची प्रतिमा बनाने कि जरूरत हुई। श्रीमान कालिरमना  ने बताया कि हमें अपने शहीदों को याद रखना चाहिए।
 सभी ग्रामवासियों ने अपने हस्ताक्षर करके और सरदार पटेल जी कि प्रतिमा के लिए लौह समर्पित करके सरदार जी को याद किया।